
मुंबई। ‘स्त्री’ जैसी सुपरहिट हॉरर-कॉमिडी फिल्म बना चुके डायरेक्टर अमर कौशिक एक बार फिर एक हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ लाने वाले हैं। इस बार हॉरर मूवी में वरुण धवन और कृति सैनन की जोड़ी दिखाई देगी और इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।
बॉलिवुड ऐक्टर वरुण धवन और कृति सैनन की जोड़ी अब दिनेश विजान की हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आने वाली है। ‘स्त्री’ और ‘रूही’ के बाद ‘भेड़िया’ दिनेश विजान के प्रॉडक्शन हाउस की तीसरी हॉरर फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ ही इसका टीजर भी ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है।
टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि घने जंगल में एक आदमी अचानक भेड़िया बन जाता है। माना जा रहा है कि इस भेड़िये के किरदार में वरुण धवन होंगे। कृति सैनन के किरदार के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। सोशल मीडिया पर टीजर को रिलीज करते हुए वरुण धवन ने लिखा, ‘भेड़िया का प्रणाम स्त्री जी और रूही जी को’। देखें, टीजर का वीडियो:
View this post on Instagram
टीजर में बताया गया है कि यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। दिलवाले के बाद वरुण धवन और कृति सैनन की साथ में यह दूसरी फिल्म होगी। फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का डायरेक्शन ‘स्त्री’ जैसी सुपरहिट हॉरर-कॉमिडी फिल्म बना चुके डायरेक्टर अमर कौशिक करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved