img-fluid

वरुण गांधी ने जेएनयू के नए वीसी की आलोचना की, कहा- ‘औसत दर्जे’ की नियुक्ति से युवाओं का भविष्य खराब होगा

February 08, 2022


नई दिल्ली । पीलीभीत से भाजपा सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की नवनियुक्त कुलपति (Newly appointed Vice Chancellor) शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित (Shantishree Dhulipudi Pandit) की आलोचना करते हुए (Criticises) उनकी नियुक्ति को ‘औसत दर्जे का’ (Mediocre Appointment) बताया, जो मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचा सकती है (Will damage Youth Future) ।


वरुण गांधी की टिप्पणी पंडित द्वारा सोमवार को जेएनयू वीसी के रूप में नियुक्ति के बाद जारी प्रेस बयान के मद्देनजर आई है, जिसमें भाजपा नेता को व्याकरण की गलतियां मिली थीं। वरुण गांधी ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट में कहा, “नए जेएनयू वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति निरक्षरता की एक प्रदर्शनी है, जो व्याकरण संबंधी गलतियों से भरी हुई है । इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं।” पंडित को शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जेएनयू की पहली महिला वीसी नियुक्त किया।

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में जन्मी पंडित अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी, हिंदी, संस्कृत, कन्नड़, मलयालम और कोंकणी में पारंगत हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई में की और राज्य में टॉप किया। उसने बीए भी किया था। 1983 में चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज से इतिहास और सामाजिक मनोविज्ञान में और कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से सामाजिक कार्य में डिप्लोमा किया। पंडित गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

    Tue Feb 8 , 2022
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता (SP Leader) मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) को अंतरिम जमानत देने (Grant Interim Bail) से इनकार किया (Refuses) और उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Illahabad High Court) जाने को कहा, जहां उनकी जमानत याचिका लंबित है। खान का प्रतिनिधित्व करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved