img-fluid

फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ से सामने आई वरुण -कियारा की पहली झलक

November 19, 2020
वरुण धवन और कियारा आडवाणी इन दिनों चंडीगढ़ में आगामी फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ (live long) की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी लीड रोल में है। बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने वरुण और कियारा का फर्स्ट लुक जारी किया है। फिल्म से इस फर्स्ट लुक को अभिनेता वरुण धवन ने ट्विटर पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘जुग जुग जियो हैप्पी वाइफ, हैप्पी लाइफ 2021।’

वहीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी फिल्म से अपने और वरुण की पहली झलक को फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में कियारा ने लिखा-‘जुग जुग जियो हैप्पी हसबैंड, हैप्पी लाइफ 2021।’

सोशल मीडिया पर फिल्म से वरुण और कियारा का फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं। खास बात यह है कि लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी पहली बार रुपहले पर्दे पर सबके सामने होगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों चंडीगढ़ में चल रही हैं। फिल्म जुग-जुग जियो का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा वरुण धवन फिल्म ‘कुली नं. 1’ में नजर आएंगे, जबकि कियारा आडवाणी इस फिल्म के अलावा ‘भूल भुलैया 2’  और ‘शेरशाह’ में नजर आएंगी।

Share:

  • Holidays : अर्जुन कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की मलाइका अरोड़ा की तस्वीर 

    Thu Nov 19 , 2020
    बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा, अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान के साथ धर्मशाला में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका अरोड़ा का एक तस्वीर शेयर किया है। इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि अभिनेता ने मलाइका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved