मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के नेशनल अवॉर्ड (National Award) जीतने की चर्चा चारों तरफ है, लेकिन इसी साल एक ऐसी एक्ट्रेस ने भी नेशनल अवॉर्ड जीता है, जिसके काम ने करोड़ों लोगों को प्रभावित किया। फिल्म ‘वश’ और ‘वश लेवल 2’ में अहम रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला ने शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे स्टार्स के बीच गुजराती फिल्म ‘वश’ में दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब जीत लिया। हालांकि शाहरुख-रानी की तरफ जानकी के नाम की कहीं चर्चा नजर नहीं है। यह वही फिल्म है जिसे हिंदी में रीमेक करके अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ बनाई गई थी।
जानकी ने यूं जाहिर की अपनी खुशी
सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहने जानकी बहुत शालीन अंदाज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से यह सम्मान लेने पहुंचीं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जानकी ने लिखा, “विनम्र और आभारी हूं। वश के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला।” जानकीर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “जैसा कि कहते हैं, पहला हमेशा खास होता है, यह भी वैसा ही है। आप सभी का धन्यवाद।” कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने जानकी को शुभकामनाएं दी हैं और उनके काम की तारीफ की है। एक फॉलोअर ने लिखा- आपने हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसी तरह के ढेरों कमेंट इस पोस्ट पर आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved