img-fluid

मालीपुरा में सड़क पर ही लग रही सब्जी की दुकानें… दौलतगंज कॉम्पलेक्स भी नहीं बन पाया

September 15, 2022

उज्जैन। साल 2020 के शुरुआती महीने में नगर निगम ने सालों पुरानी दौलतगंज सब्जी मंडी को डिस्मेंटल कर दिया था और इसके स्थान पर नया कॉम्पलेक्स बनना था। अभी तक इसकी प्रारंभिक शुरुआत भी नहीं हुई है। इधर जिन सब्जी व्यवसायियों की दुकानें तोड़ी गईं वे अभी भी मैदान में और सड़क पर दुकानें लगा रहे हैं।


नगर निगम में पिछले बोर्ड द्वारा दौलतगंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी के स्थान पर नया कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव पारित किया था। यहाँ सब्जी मंडी के पुराने भवन को डिस्मेंटल कर विस्थापित सब्जी व्यवसायियों को आर्य समाज मार्ग स्थित पूर्व में बनी सब्जी मंडी में स्थानांतरित करने की योजना थी। 12 साल से यह सब्जी मंडी वीरान पड़ी है और दौलतगंज सब्जी मंडी टूटने के बाद भी दुकानदार यहाँ आने को राजी नहीं हैं। इधर आर्थिक तंगी से जूझ रही नगर निगम दौलतगंज सब्जी मंडी के स्थान पर नया कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की शुरुआत तक नहीं कर पाई है।

Share:

  • खाचरौद में सट्टा खाईवाल की दुकानें और फैक्टरी तोड़ी

    Thu Sep 15 , 2022
    उज्जैन। खाचरौद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद 15 दिन पहले एक मकान पर दबिश दी थी जहाँ से सट्टाघर पकड़ाया था और संचालित करने वाला आरोपी भाग निकला था। आरोपी के लगातार फरार रहने और उसके अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए आज सुबह टीम नगर पालिका के सहयोग से उसकी चार दुकानें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved