
सतारा । तीन दर्जन मजदूरों और कुछ बच्चों (Three Dozen Laborers and Some Children) को ले जा रहा एक वाहन (Vehicle Carrying) महाबलेश्वर पहाड़ियों में (In Mahabaleshwar Hills) मुगदेव गांव के पास (Near Mugdev Village) खाई में गिर गया (Fell into a Ditch) । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में आठ श्रमिकों और दो बच्चों के घायल होने की बात कही जा रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
वाहन सतारा में काम के लिए अकोला और बुलढाणा जिले के श्रमिकों को ले जा रहा था। गंभीर रूप से घायल दो नाबालिगों को उपचार के लिए सतारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सह्याद्री ट्रेकर्स के स्वयंसेवकों जैसे संजय परते, दीपक जाधव सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव अभियान शुरू किया । अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved