
इंदौर। आज से उज्जैन में विक्रमोत्सव के तहत वाहन मेले की भी शुरूआत होने जा रहा है। इसे लेकर उज्जैन से ज्यादा इंदौर के वाहन डीलर्स और वाहन खरीदने वालों में उत्साह नजर आ रहा है। इंदौर के सभी प्रमुख वाहन डीलर्स ने मेले में अपने स्टॉल्स लगाए हैं और मेला शुरू होने से पहले ही 500 से ज्यादा गाडिय़ों की बुकिंग भी डीलर्स ले चुके हैं, जिसे आज से मेले में डिलीवर किया जाएगा। वाहन मेले को लेकर उत्साह का सबसे बड़ा कारण यहां बिकने वाले वाहनों पर टैक्स में मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट है। वाहनों की कीमत पर परिवहन विभाग द्वारा 8 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है। लेकिन मेले के दौरान यह टैक्स सिर्फ 4 प्रतिशत लिया जाता है। यानी अगर आप 50 लाख की कोई कार खरीदते हैं तो उस पर 4 लाख टैक्स देना पड़ता है, लेकिन मेले के दौरान आपको सिर्फ 2 लाख ही टैक्स देना पड़ता है।
पहले प्रदेश में यह मेला सिर्फ ग्वालियर में लगाया जाता था, लेकिन पिछले साल से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में भी मेले की शुरुआत की है। पिछले साल मेले में 23 हजार 722 वाहन बिके थे, जिसमें 16200 तो कारें ही थीं। इस बार मेले में 397 वाहन डीलर्स ने स्टॉल्स लगाए हैं, उम्मीद की जा रही है कि इस बार 30 हजार से ज्यादा वाहन बिकेंगे। इंदौर के लोग भी टैक्स में छूट का लाभ लेने के लिए उज्जैन मेले से ही वाहन खरीदने की तैयारी में है। मेले के नियमानुसार वाहन का रजिस्ट्रेशन उज्जैन आरटीओ में करवाने पर ही छूट का लाभ मिलेगा। यह मेला 25 मार्च तक चलेगा। डीलर्स इसे 6 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन रावनवमी है, जिस पर बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved