img-fluid

‘वाहन मालिकों को इथेनॉल मिक्स पेट्रोल खरीदने पर किया जा रहा मजबूर’, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई

August 31, 2025

नई दिल्ली। पेट्रोल (Petrol) में इथेनॉल (Ethanol) मिलाए जाने का मुद्दा अब कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को देशभर में लागू करने को चुनौती दी गई है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि लाखों वाहन मालिकों को ऐसा ईंधन इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो उनके वाहनों के अनुरूप नहीं है। यह जनहित याचिका प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष एक सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।


वकील अक्षय मल्होत्रा द्वारा दायर याचिका में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि सभी पेट्रोल पंपों पर इथेनॉल मुक्त पेट्रोल उपलब्ध कराया जाए।

साथ ही इसमें यह भी अनुरोध किया गया है कि सभी पेट्रोल पंपों और वितरण इकाइयों पर अनिवार्य रूप से इथेनॉल की मात्रा को दिखाने वाला लेबल लगाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को साफ-साफ पता चले। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि ईंधन भरते समय उपभोक्ताओं को उनके वाहनों की इथेनॉल अनुकूलता के बारे में सूचित किया जाए।

Share:

  • अमेरिका का F-16 फाइटर जेट कितना खतरनाक है, जो पोलैंड एयरशो में लैंडिंग के दौरान हुआ क्रैश

    Sun Aug 31 , 2025
    डेस्क: पोलैंड (Poland) में एयर शो (Air Show) के रिहर्सल (Rehearsal) के दौरान पोलिश एयर फोर्स (Air Force) का एक F-16 फाइटर जेट (Fighter Jet) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई. यह अमेरिका (America) के बेहद खास फाइटर जेट है, जिसे पाकिस्तान (Pakistan) सहित कई देशों ने खरीदा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved