
घंटों खड़े रहे, कई बसें भी फंसी, एबी रोड तक आ गए वाहन
इंदौर। कल रात मांगलिया (Mangliya) में एक पेट्रोल वैगन मालगाड़ी (Petrol Wagon Malgadi) को शंटिंग करने के चक्कर में रेलवे क्रासिंग (Railway Crossing) लंबे समय तक बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। गांव के बाहर तक वाहनों की लाइन लग गई और लोग परेशान होते रहे।
दरअसल मांगलिया से सांवेर की ओर जाने वाले रोड पर पुराना रेलवे क्रासिंग बना है और यहीं पेट्रोल तथा डीजल के डिपो हैं, जहां से तेल की आवाजाही होती है। कल रात पेट्रोल से भरी वैगन की मालगाड़ी खाली होने के लिए आई थी। चूंकि मालगाड़ी लंबी होती है, इसलिए इसकी शंटिंग यानि उसे डिपो में ले जाने के लिए आगे-पीछे करना पड़ता है। अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण भी कई तरह की सावधानी बरतनी पड़ती है। इसी चक्कर में कल मांगलिया रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया और लंबे समय तक यह क्रासिंग बंद रहा। इस चक्कर में लोगों के वाहन दोनों ओर रोक दिए गए और लोग ठंड में ठिठुरते हुए क्रासिंग खुलने का इंतजार करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ओर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं और लोग परेशान होते रहे। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां लंबे समय से ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई और आए दिन इस तरह की परेशानी से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। कल इतनी लंबी लाइन लग गई कि एबी रोड तक आ गई, वहीं एक एम्बुलेंस, जो किसी मरीज को लेकर इंदौर की ओर जा रही थी, वह भी फंस गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved