
नई दिल्ली । वेनेजुएला (Venezuela) के पास दुनिया का सबसे बड़ा प्रमाणित कच्चा तेल (Crude oil) भंडार है। यह सऊदी अरब और ईरान जैसे देशों से भी अधिक है। वहीं, वेनेजुएला दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल (petrol) बेचने के मामले में तीसरे नंबर पर है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 3.15 रुपये है यानी भारत (India) में एक कप की चाय की कीमत जहां 10 रुपये है, इसमें 3 लीटर पेट्रेल आ जाएंगे। ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक इससे सस्ता पेट्रोल केवल ईरान (2.57 रुपये) और लीबिया ( 2.49 रुपये) में है।
अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) के अनुसार, वेनेजुएला के पास 303 अरब बैरल कच्चे तेल का विशाल भंडार है, जो दुनिया के कुल भंडार का लगभग पांचवां हिस्सा है। वेनेजुएला के ओरिनोको बेल्ट वाले क्षेत्र में अधिकांश तेल है, 55,000 वर्ग किमी में फैला हुआ है।
डीजल बनाने के लिए सबसे उपयुक्त
दरअसल, वेनेजुएला का तेल अतिरिक्त भारी और सोर (अधिक सल्फर वाला) वाला होता है, जो डीजल बनाने के लिए सबसे उपयुक्त है। इसे बेचने योग्य बनाने के लिए हल्के तेल के साथ मिलाना पड़ता है, जिससे यह वैश्विक सप्लाई चेन का एक अनिवार्य हिस्सा बन जाता है। दुनिया की कई बड़ी रिफाइनरियां जैसे अमेरिका के गल्फ कोस्ट और भारत की रिलायंस/नायरा रिफाइनरियां ऐसे भारी तेल को प्रोसेस करने के लिए विशेष रूप से बनाई गई हैं।
अमेरिका के लिए क्यों अहम
मध्य पूर्व के मुकाबले वेनेजुएला अमेरिका के बहुत करीब है। युद्ध या समुद्री तनाव की स्थिति में यहां से तेल आपूर्ति कम समय और कम खर्च में हो सकती है।
कौन देश कितना खरीदते हैं तेल
भारत: 2024 में करीब 2.54 लाख बैरल प्रतिदिन (कुल निर्यात का लगभग आधा) आयात कर रहा था
चीन: कुल निर्यात का लगभग 55% से 80% तक (लगभग 746,000 बैरल प्रति दिन)
अन्य देश: रूस, सिंगापुर, वियतनाम, क्यूबा भी वेनेजुएला से तेल प्राप्त करने वाले देशों में शामिल है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved