
नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, शुक्र देव कल शनिवार यानी 18 जून को मेष राशि से वृष राशि में गोचर (Shukra Gochar) करेंगे. शुक्रदेव शनिवार यानि आज सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर वृष राशि में प्रवेश कर जायेंगे. ये यहां पर 13 जुलाई तक विराजमान रहेंगे. शुक्र (Shukra Gochar) का शनिवार के दिन वृष राशि (Taurus) में गोचर इन 4 राशि वालों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा. इन राशि के जातकों का टेंशन बढ़ाएगा.
इन चार राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें
मिथुन राशि:
मिथुन राशि (Gemini) के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन आर्थिक समस्याओं को लेकर आ रहा है. इन जातकों की फिजूलखर्ची बढ़ेगी. जिसके कारण आर्थिक स्थिति ख़राब होगी. दांपत्य जीवन में सावधानी बरतें अन्यथा समस्याएं पैदा हो सकती हैं. किसी को कटु शब्द न बोलें नहीं तो रिश्ता प्रभावित हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.
धनु राशि:
शुक्र गोचर धनु राशि के जातकों के लिए टेंशन लेकर आ रहा है. इस दौरान शत्रु और विरोधी अपनी गतिविधि बढ़ा सकते हैं. इस लिए शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत हैं. अपने कामों की गोपनीयता बनाएं रखें. सेहत के प्रति सावधान रहें. खानपान अव्यवस्थित होने के कारण सेहत ख़राब हो सकती है. हालांकि करियर में सफलता के भी योग हैं.
मीन राशि:
इस राशि के जातकों का खर्च बढेगा. इस लिए सोच समझकर ही खर्च करें. अन्यथा आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती है. नौकरी करने वालों के लिए चुनौतियाँ हो सकती हैं.
नोट: उपरोक्त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्यता की पुष्टि नही करते हैं. कोई भी सवाल होने पर संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved