
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ पाक चुनाव आयोग दो अगस्त को अवमानना मामले में फैसला सुनाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने इमरान खान को उनके और अन्य के खिलाफ अवमानना मामले में अभियोग चलाने के लिए शुक्रवार को समन जारी किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पिछले साल इमरान खान, पीटीआई के पूर्व महासचिव असद उमर और पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी के खिलाफ अवमानना मामला दायर किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई नेताओं ने उच्च न्यायालय में चुनाव अधिनियम 2017 की धारा 10 के तहत अवमानना कार्रवाई करने के चुनाव आयोग के अधिकार का विरोध किया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस साल की शुरुआत में चुनाव आयोग को मामले को को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, आयोग अंतिम सुनवाई से छूट के उमर के अनुरोध को मंजूरी दे दी थी। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री खान पर दो अगस्त को आरोप तय किए जाएंगे। आयोग ने खान को आगामी सुनवाई में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
पाकिस्तान में कार्यवाहक पीएम के लिए पांच नाम चुने गए
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए पांच नामों का चयन किया है। सभी राजनीतिज्ञ हैं। पाकिस्तान के एक अंग्रेजी समाचार-पत्र ने रक्षा मंत्री आसिफ के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया कि उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद की पेशकश नहीं की गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीपी और पीएमएएल-एन ने एक साथ चार-पांच नामों को चुना है। इन नामों पर गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा की जाएगी। हफ्ते भर के भीतर किसी एक नाम पर सहमति बन जाएगी। आसिफ ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के नेता इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेंगे। मेरी नजर में चुनाव 90 दिनों में हो जाने चाहिए और यह हमारे लिए उपयुक्त भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved