
नई दिल्ली । बसपा शासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन और रोड जाम के 23 साल पुराने मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तथा पूर्व विधायक अनूप संडा समेत छह आरोपियों की अपील पर एमपी-एमएलए कोर्ट की न्यायाधीश एकता वर्मा गुरुवार को फैसला सुनाएंगी।
वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि निचली अदालत ने बीते साल आरोपियों को तीन माह की जेल व डेढ़ हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई थी। इसकी ऊपरी अदालत में अपील की गई है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व विधायक अनूप संडा, सहयोगी कमल श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी, संतोष और विजय कुमार के भाग्य का फैसला गुरुवार को होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved