img-fluid

भाजपा के दिग्गज नेता भंवर सिंह शेखावत कांग्रेस में हुए शामिल

September 02, 2023

 

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों की एंट्री के बाद मालवा में BJP को एक और बड़ा झटका लगा। इंदौर-बदनावर के पूर्व विधायक और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रह चुके भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar Singh Shekhawat) ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार दोपहर भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) ज्वाइन (Join) की। शेखावत बोले- बीजेपी में कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा है। अज्ञात भय पार्टी को अंदर से खाए जा रहा है। वहां बोलने की आजादी तक नहीं है। शेखावत इंदौर से भोपाल पहुंचे। यहां सुबह महेश जोशी के बंगले से पुत्र पिंटू जोशी के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।


कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार भंवर सिंह शेखावत की कांग्रेस में एंट्री डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) और बालमुकुंदसिंह गौतम ने कराई है। शेखावत को कांग्रेस में कैसे और कब एंट्री कराना है, इसकी कहानी बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। बताते हैं कि क्षत्रिय नेता शेखावत को सिंधिया समर्थक रहे समंदरसिंह पटेल के साथ ही कांग्रेस ज्वाइन कराई जा रही थी।

बदनावर के स्थानीय कांग्रेस नेता इस पक्ष में नहीं थे और विरोध के कुछ पोस्टर्स वायरल हो गए। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने स्थानीय नेताओं को समझाने के बाद ही शेखावत को कांग्रेस ज्वाइन कराने का प्रोग्राम बनाया। बताया जा रहा है कि शेखावत कांग्रेस में एक ही शर्त पर आए है कि उन्हें या उनके बेटे को आगामी चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाएं।

Share:

  • पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चे बनेंगे डिजिटल, करेंगे कंप्यूटर की पढ़ाई

    Sat Sep 2 , 2023
    डेस्क: पहली कक्षा (first class) से आठवीं (eighth) कक्षा तक के बच्चे (Children) भी अब कंप्यूटर की पढ़ाई करेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से इसका सिलेबस तैयार किया जा रहा है. पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी का गणन किया गया है. कमेटी को 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved