img-fluid

मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेता जिम्मेदारी से नाखुश!

May 02, 2023

  • जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष, कमलेश्वर पटेल और जयवर्धन समेत कई नेता जिला बदलवाने में जुटे

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेवार बांटी गई जिम्मेदारी से कांग्रेस के दिग्गज नेता नाखुश है। अपनी विधानसभा से दूर जिम्मेदारी मिलने से नेता जिले को बदलवाने में जुटे हैं। प्रदेश के 16 दिग्गज नेताओं को कमलनाथ ने चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है। जीतू पटवारी, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव को अपने जिले से दूर जिम्मेदारी मिली है। दरअसल कांग्रेस ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। कमलनाथ ने 16 नेताओं को चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिलेवार दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी बांटी गई है। जातिगत, राजनीतिक समीकरण को देखते हुए जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी नेता विधानसभा दावेदारों के पैनल, चुनावी रणनीति और आपसी समन्वय बनाएंगे।


इन नेताओं को यहां मिली जिम्मेदारी
दलित नेता फूलसिंह बरैया को श्योपुर, मुरैना, भिंड की जिम्मेदारी मिली है। अजय सिंह राहुल को मिली ग्वालियर ,दतिया, शिवपुरी की जिम्मेदारी। अरुण यादव को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर की जिम्मेदारी। जीतू पटवारी को सतना, पन्ना, दमोह, रायसेन की कमान। सुरैश पचौरी को सिंगरौली, सीधी, रीवा, कटनी, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, तरुण भनोट को डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, सज्जन सिंह वर्मा को छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम की कमान, बाला बच्चन को बुरहानपुर, खंडवा, धार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मीनाक्षी नटराजन को अलीराजपुर, झाबुआ, आगर की जिम्मेदारी, कांतिलाल भूरिया को बड़वानी, खरगोन की जिम्मेदारी, कमलेश्वर पटेल को नीमच, मंदसौर, रतलाम की जिम्मेदारी, जयवर्धन सिंह को इंदौर और उज्जैन की जिम्मेदारी, रामनिवास रावत को मिली राजगढ़ और शाजापुर की कमान, केपी सिंह को गुना, अशोकनगर, विदिशा की जिम्मेदारी और लाखन सिंह यादव को मिली सीहोर और देवास की जिम्मेदारी दी गई है।

Share:

  • सुधार नहीं, तो टिकट नहीं... सीएम शिवराज ने विधायकों को कमियों को बताकर दी नसीहत

    Tue May 2 , 2023
    भोपाल। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा एक भी विधानसभा सीट का जोखिम नहीं उठाना चाह रही है। इसीलिए विधायकों के रिपोर्ट कार्ड के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं वन-टू-वन बात कर रहे हैं। बीते महीनों में भी मुख्यमंत्री विधायकों से वन-टू-वन कर चुके हैं। जिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved