नई दिल्ली । दुनिया की नंबर एक की महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Asleigh Barty) ने 25 साल बाद आखिरकार संन्यास का ऐलान (finally announced retirement) कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी (star player of australia) ने अचानक से टेनिस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था।
View this post on Instagram
बता दें कि दिग्गज खिलाड़ बार्टी Asleigh Barty ने अपने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम जीते। सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2021 में विम्बलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता। यूएस ओपन में बार्टी दो बार (2018, 2019) चौथे राउंड से बाहर हुई थीं। बार्टी ने अपने छोटे से करियर में 15 एकल और 12 युगल खिताब जीते। वह लगातार 114 हफ्ते तक शीर्ष खिलाड़ी बनी रहीं। वह लगातार सर्वाधिक दिन तक नंबर एक स्थान पर रहने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved