img-fluid

कांग्रेस के सभी गुटों के दिग्गजों को भोपाल बुलाया

April 17, 2023

इन्दौर। कमलनाथ कल ही भोपाल लौट आए थे और अब आज वे एक बड़ी बैठक अपने निवास पर रख रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के सभी गुटों के नेताओं को बुलाया गया है। मीटिंग का एजेंडा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ही माना जा रहा है। वहीं हो सकता है इंदौर और खंडवा के अध्यक्ष के बारे में भी इस बैठक में फैसला हो जाए। लंबे समय बाद कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की बैठक आज भोपाल में हो रही है।


शाम को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर सभी नेताओं को बुलाया है। चुनाव के पहले यह बैठक अहम मानी जा रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के भी पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही सहप्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। दिग्विजयसिंह, राहुलसिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह, अरूण यादव, कांतिलाल भूरिया सहित जीतू पटवारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही मोर्चा और प्रकोष्ठ के प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। चुनावी रणनीति के साथ पार्टी को मजबूत करने को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।

Share:

  • यात्रियों की कमी के कारण शारजाह फ्लाइट निरस्त

    Mon Apr 17 , 2023
    15 दिन में ही विमान कंपनी सदमे में… न इंदौर में यात्री मिल रहे न शारजाह में… इंदौर (Indore)। एयर इंडिया (Air India) की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से शारजाह के बीच शुरू की गई उड़ान को कंपनी ने आज निरस्त कर दिया। इस फ्लाइट में बुकिंग करवा चुके कई यात्री सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved