
महिदपुर। खरगोन व सेंधवा में रामनवमी के पर्व पर हिंदू समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से षड्यंत्रपूर्वक पथराव किया गया, जिसमें शोभायात्रा में शामिल अनेक निर्दोष हिंदुजन घायल हो गए व आगजनी में जानमाल का भारी नुकसान हुए।
उक्त घटना के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल प्रखंड महिदपुर के तत्वावधान में तहसील परिसर में एकत्रित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विनोद शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस सुनियोजित षड्यंत्र में शामिल दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई कर दंडित किया जाए। ज्ञापन देते समय प्रखंड मंत्री पवन आंजना, प्रखंड सह संयोजक विष्णु मालवीय, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सोहन मालाकार, प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख रामसिंह, प्रखंड अखाड़ा प्रमुख रिंकू खरिया, प्रखंड सत्संग प्रमुख कुलदीप सिंह, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख संजय माली, राजेश रावल, सिद्धार्थ बुरड़, मनोहर आंजना, राहुल माली, रोहित मालाकार, ईश्वर जाट, पदमसिंह पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।