img-fluid

VHP नेता की गोली मारकर हत्या, सांसद संजय सेठ बोले- बंगाल और केरल बनाने की चल रही साजिश

December 16, 2021

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार,  बुधवार को खलारी  थाना क्षेत्र स्थित मैक्लुस्कीगंज के नजदीक विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

खलारी के महावीर नगर में रहने वाले मुकेश सोनी मैक्लुस्कीगंज के धुर्वा मोड़ के पास प्रधान ज्वेलर्स नामक उनकी ज्वेलरी की दुकान थी। बताया जा रहा है कि शाम को जब दुकान बंद करके वह वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बकुलिया टांड़ के नजदीक दो बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए। आनन फानन में लोगों ने घायल मुकेश सोनी को डकरा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाजपा, आरएसएस और विहिप नेता निशाने पर
सांसद संजय सेठ ने इसको लेकर कड़ा विरोध जताया। सांसद ने कहा कि इस सरकार में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं, आए दिन इनके निशाने पर भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों के कार्यकर्ता हैं। सांसद ने कहा कि भाजपा और संघ विचार परिवार के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। टारगेट करके उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनकी हत्या की जा रही है। पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए है। हेमंत सरकार द्वारा झारखंड को केरल और पश्चिम बंगाल बनाने की साजिश चल रही है।

Share:

  • MP सरकार का पेंशनरों को नए साल से इतना मिलेगा महंगाई, जानिए

    Thu Dec 16 , 2021
    भोपाल। मध्‍यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) ने नए साल में पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर को अब 17 प्रतिशत महंगाई राहत (dearness relief) मिलेगी। सरकार ने पांच प्रतिशत की राहत में वृद्धि के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए। महंगाई राहत (dearness relief) में वृद्धि का लाभ अक्टूबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved