img-fluid

Vi ने लॉन्च किए दो नए Plans, Validity और फायदे देख Jio-Airtel यूजर्स को हुई जलन

April 03, 2022

नई दिल्ली: पिछले दिनों देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, Jio और Airtel ने TRAI के ऑर्डर को मानते हुए नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. ये प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. अब, Vodafone Idea (Vi) ने भी दो नए प्लान्स जारी कर दिए हैं जिनमें आपको कई सारे कमाल के बेनिफिट्स और जबरदस्त Validity दी जा रही है.

Vodafone Idea (Vi) ने लॉन्च किए नए प्लान
TRAI के ऑर्डर को मानते हुए Vi ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं. 350 रुपये से कम की कीमत वाले ये दोनों प्लान्स अलग-अलग Validity के साथ आते हैं और इनमें आपको कई सारे आकर्षक फायदे भी दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि एक प्लान की कीमत 327 रुपये है और दूसरा प्लान 337 रुपये में खरीदा जा सकता है.


Vi के 327 रुपये वाले प्लान के Benefits
Vi के 327 रुपये की कीमत वाले प्लान में आपको डेली डेटा तो नहीं लेकिन कुल मिलाकर 25GB इंटरनेट दिया जाएगा. ये प्लान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है. Vi Movies and TV ऐप के एक्सेस के साथ आने वाले इस प्लान की Validity 30 दिनों की है.

Vi का 337 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की खासियत यह है कि ये प्लान 31 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 28GB डेटा और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में आपको Vi Movies and TV की मेंबरशिप भी दी जा रही है.

TRAI का ऑर्डर
आपको बता दें कि इस साल जनवरी (January 2022) में, टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) यानी TRAI ने एक ऑर्डर जारी किया था. इसमें सभी टेलीकॉम कंपनियों को यह आदेश दिया गया था कि वो कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऐसा रखेगी जिसकी वैलिडिटी 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिन की होगी. इन Plans को ग्राहक अगले महीने उसी तारीख पर दोबारा रिचार्ज करा सकते हैं जिसपर उन्होंने अपना मौजूदा Plan खरीदा था.

Share:

  • चलती मेट्रो में मना पाएंगे बर्थडे और एनिवर्सरी, NMRC दे रहा शानदार मौका; यहां जानिए डिटेल्स

    Sun Apr 3 , 2022
    नई दिल्ली: अगर आपको भी कभी अपने बर्थडे या एनिवर्सरी की पार्टी चलती हुई मेट्रो में मनाने का मौका मिले तो क्या आप उस मौके को छोड़ सकते हैं? नहीं ना. हो सकता है कि इससे पहले आपने नोएडा के कई रेस्टोरेंट्स में एयर हैंगिग टेबल या ऐरोप्लेन की डिजाइन में बने रेस्ट्रोरेंट की ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved