img-fluid

सऊदी अरब बस हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों के प्रति दुख जताया उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने

November 17, 2025


नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) ने सऊदी अरब बस हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों के प्रति (Over the Indians who lost their lives in the Saudi Arabia bus accident) दुख जताया (Expressed Grief) ।


उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय नागरिकों से जुड़ी एक दुखद सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सऊदी अरब के मदीना के पास हुई हृदय विदारक त्रासदी से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई भारतीय नागरिक मारे गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय के माध्यम से इस कठिन समय में सहायता और राहत प्रदान करने के लिए राज्य के अधिकारियों और भारत में पीड़ितों के परिवारों के साथ मिलकर काम करे।”

उन्होंने आगे लिखा, ”मैंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं और वह स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।” सऊदी अरब में मदीना के पास उमराह यात्रियों से भरी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसमें कई भारतीयों की मौत हो गई। हालांकि, मौत के आंकड़ों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

उधर, घटना के बाद जेद्दा और रियाद के महावाणिज्य दूतावास और एंबेसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घटना की जानकारी दी और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जेद्दा में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमराह यात्रियों के साथ हुई एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मदद के लिए संपर्क करने हेतु जानकारी दी गई है: टोल फ्री नंबर 8002440003 है।”

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना पर दुख जाहिर किया

    Mon Nov 17 , 2025
    नई दिल्ली । सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना पर (Over the bus accident in Saudi Arabia) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दुख जाहिर किया (Expressed Grief) । मदीना के पास सोमवार तड़के उमराह यात्रियों से भरी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसमें कई भारतीयों की मौत हो गई। पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved