img-fluid

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन बोले- भारत माता के चरणों में झुकना तमिल-विरोधी नहीं

December 31, 2025

चैन्‍नई। उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन (Vice President C. P. Radhakrishnan) ने मंगलवार को कहा कि अगर कोई भारत माता (Mother India) के चरणों में झुककर प्रणाम करता है, तो इससे वह ‘तमिल विरोधी’ (Anti-Tamil) नहीं बन जाता। वह रामेश्वरम काशी तमिल संगमम 4.0 के समापन समारोह में बोल रहे थे, जिसमें उन्होंने काशी और तमिलनाडु के बीच अटूट सांस्कृतिक बंधन पर जोर देते हुए “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना के तहत राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया राधाकृष्णन ने कहा कि हम प्रतिदिन इस पवित्र भारत माता के चरणों में झुककर प्रणाम करते हैं और कहते हैं, ‘यह राष्ट्र समृद्ध बने।’ क्या इससे हम तमिल विरोधी बन जाते हैं? नहीं। यदि राष्ट्र एक आंख है और दूसरी आंख हमारी मातृभाषा तमिल है, तो इन्हें कौन अलग कर सकता है?’ उन्होंने कहा कि पांडिया नाडु के तमिल योद्धा मुगलों द्वारा किए गए विनाश के खिलाफ काशी मंदिर के जीर्णोद्धार में सहायता कर रहे थे।



उपराष्ट्रपति ने यह बताने के लिए हाल का एक उदाहरण भी साझा किया कि प्रधानमंत्री तमिलों के साथ किस तरह खड़े हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से नट्टुकोट्टई चेट्टियारों ने काशी स्थित अपने विश्रामगृह की 300 करोड़ रुपये की अतिक्रमित भूमि को मात्र 48 घंटे में वापस हासिल कर लिया। राधाकृष्णन ने कहा कि हमारे नट्टुकोट्टई चेट्टियार समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने सारी जानकारी ली। जब उन्होंने सभी दस्तावेज दिखाए, तो अधिकारियों ने पूरी तरह से मान लिया कि यह जमीन उन्हीं की है। महज 48 घंटों में जमीन वापस ले ली गई… आज यह एक भव्य बहुमंजिला विश्राम गृह के रूप में खड़ी है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा दो से 15 दिसंबर तक वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम (केटीएस 4.0) के चौथे संस्करण का प्रतीकात्मक समापन रामेश्वरम में हुआ, जिसका मुख्य विषय ‘तमिल करकलम’ (आइये तमिल सीखें) था। इसका उद्देश्य उत्तर और दक्षिण भारत के बीच भाषाई आदान-प्रदान और साझा विरासत को बढ़ावा देना था।
क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान?

इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तमिल सभ्यता भारत की व्यापक सभ्यतागत नींव का अभिन्न अंग है, और यह क्षेत्रीय सीमाओं से परे है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तमिल सभ्यता क्षेत्रीय नहीं है। यह भारत की सभ्यता की नींव है। काशी तमिल संगम 4.0 का यही मूलमंत्र है, क्योंकि यह भारत की सभ्यतागत शिक्षा को और गहरा करता है। तमिल भाषा केवल तमिलनाडु तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत में सभी के लिए खुली है।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने अपना पूरा भाषण तमिल में देते हुए कहा कि इस वर्ष भारत भर में हजारों छात्र तमिल सीख रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि काशी और उत्तर प्रदेश से 300 हिंदी भाषी छात्र यहां तमिल सीखने आए हैं। वे जानते हैं कि तमिल एक प्राचीन भाषा है, एक शक्तिशाली भाषा है, एक अत्यंत सुंदर भाषा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा कि तमिल वासियों को मोदी जैसे प्रधानमंत्री के प्रति आभारी होना चाहिए, जो इस बात पर जोर देते हैं कि उत्तर प्रदेश के छात्रों को तमिल सीखनी चाहिए। उनके अनुसार, तमिल भाषा की संरचना, व्याकरण और संस्कृति ने 5,000 वर्षों से अधिक समय तक इसके अस्तित्व को सुनिश्चित किया है। नागेंद्रन ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी हमारी तमिल भाषा को संजोकर रखना और उसका जश्न मनाना जारी रखे हुए हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में तमिल पढ़ाई जा सकती है।

Share:

  • ‘धुरंधर’ को बड़ा आर्थिक झटका - 10 मिलियन डॉलर क्यों गिरा गया फायदा

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्ली। रणवीर सिंह(Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ (powerhouse performer, )बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई (phenomenal earnings)कर रही है। फिल्म 5 दिसंबर के दिन रिलीज हुई है और 30 दिसंबर तक आते-आते फिल्म ने 709.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि, इस तूफान के बावजूद फिल्म(Despitethe film) को 10 मिलियन डॉलर($10million) का नुकसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved