
नई दिल्ली. देश के 17वें उपराष्ट्रपति (Vice Presidential) चुनाव (Election) के लिए आज संसद भवन (Parliament House) में वोटिंग (voting) हो रही है. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई जो शाम पांच बजे तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10 बजे वोट डाला. वोटिंग शुरू होने से पहले सभी एनडीए सांसद सुबह 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लिया. मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है. लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे. वोटों की गिनती शाम छह बजे से शुरू होगी.
देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में वोटिंग हो रही है. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई जो शाम पांच बजे तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10 बजे वोट डाला. वोटिंग शुरू होने से पहले सभी एनडीए सांसद सुबह 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लिया. मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है. लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे. वोटों की गिनती शाम छह बजे से शुरू होगी.
मैंने लोगों की अंतर्रात्मा को जगाने की कोशिश की: सुदर्शन रेड्डी
उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैंने अपना संदेश दे दिया है. मुझे लोगों से प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतने जा रहे हैं. मैं केवल लोगों की अंतर्रात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने ये नहीं कहा कि क्रॉस वोटिंग होगी. मुझे नहीं पता कि क्रॉस वोटिंग क्या होती है.
निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल ने किया वोटिंग का बहिष्कार
उपराष्ट्रपति चुनाव में पंजाब के फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा और खडूर साहिब से सांसद अमृपाल सिंह भी वोटिंग का बहिष्कार करेंगे.
NDA के ब्रेकफास्ट में 2 सांसद रहे थे नदारद
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की ब्रेकफास्ट मीटिंग में राजीव प्रताप रूड़ी और चिराग पासवान शामिल नहीं हुए. इस ब्रेकफास्ट मीटिंग में कुल 39 सांसदों और मंत्रियों को इनवायट किया गया था लेकिन 37 ने ही हिस्सा लिया. राजीव प्रताप ने पार्टी को बताया कि वह हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल लैब गए थे लेकिन वह वोटिंग के लिए मौजूद रहेंगे. जबकि चिराग पासवान ने बताया कि वह अपने पिता की पुण्यतिथि के धार्मिक अनुष्ठानों में व्यस्त थे.
NDA के उम्मीदवार की जीत पर कोई शंका नहीं: चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत को लेकर कोई शंका ही नहीं है. पूरी एनडीए पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है. हम लोग मौजूदा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े हैं. लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि विपक्ष के ऐसे भी साथी हैं, जिन्होंने अपना विश्वास एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में दर्शाया है. अगर वो अपनी अंतर्रात्मा की आवाज सुनेंगे तो बहुत बड़े अंतर के साथ एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved