img-fluid

उपराष्ट्रपति चुनाव: कल NDA उम्मीदवार पर चर्चा करेगा बीजेपी संसदीय बोर्ड, 21 अगस्त को नामांकन!

August 16, 2025

नई दिल्ली. बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) रविवार शाम करीब 6 बजे बैठक करेगा, जिसमें पार्टी के उपराष्ट्रपति पद (Vice Presidential) के उम्मीदवार (candidate) के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार एनडीए (NDA) शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होंगे. एनडीए का उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेगा.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एनडीए के उम्मीदवार का नाम तय करेंगे.उनका ये बयान संसद भवन में हुई NDA फ्लोर लीडर्स की अहम बैठक के बाद आया था.


इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, राम मोहन, ललन सिंह, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

बता दें कि चुनाव आयोग ने 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी की थी. इसके तहत 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा. नोटिस में नामांकन दाखिल करने और नाम वापस लेने की तारीखें भी तय की गई हैं.

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है. उन्होंने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर पद छोड़ने की घोषणा की थी. अपने पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और मेडिकल सलाह मानने को इस्तीफे का कारण बताया था.

Share:

  • देश में आज धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रात में होगी पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्ली। आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2025) का उत्सव मनाया जा रहा है. भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का जन्म भाद्रपद कृष्ण की अष्टमी तिथि को हुआ था. भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का प्राकट्य मध्य रात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए हर साल इस तिथि पर धूमधूम से कन्हैया का जन्मोत्सव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved