img-fluid

उपराष्ट्रपति चुनाव : पीएम मोदी की संसदीय दल संग मीटिंग, NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सांसदों से मिलवाया

August 19, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली में प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एनडीए (NDA) संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. बैठक में एनडीए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) का औपचारिक परिचय कराया गया. प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मानित भी किया. संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित इस बैठक में सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए और सांसदों से मुलाकात की.


बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बारे में कहा कि वह ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं, बेहद सहज स्वभाव के हैं और राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते.

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडस वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल समझौता) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी का भी बंटवारा कर दिया.

पीएम मोदी ने कहा, “सिंधु जल समझौते के तहत 80 फीसदी जल पाकिस्तान को सौंप दिया गया. बाद में नेहरू ने अपने सचिव के माध्यम से यह गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि इसका कोई फायदा नहीं हुआ. यह समझौता पूरी तरह किसान विरोधी था.”

Share:

  • डिप्टी कलेक्टर पर रेप का केस, महिला सिपाही से बार-बार संबंध बनाए; 3 बार गर्भपात भी कराया

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के बालोद जिले(Balod district) में एक महिला सिपाही(Female constable) ने डिप्टी कलेक्टर(deputy collector) पर शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने, जबरदस्ती गर्भपात करवाने और आर्थिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने शिकायत में बताया कि उनका संबंध करीब 8 साल तक चलता रहा। इस दौरान उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved