
नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) के लिए दोनों उम्मीदवारों (Candidates) में से किसी ने नाम वापस नहीं लिया है। इस तरह एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) और विपक्ष के प्रत्याशी जस्टिस (रिटायर्ड) बी सुदर्शन रेड्डी (B Sudarshan Reddy) के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है। यह चुनाव नौ सितंबर को होगा। इस बार के उपराष्ट्रपति चुनाव को ‘दक्षिण बनाम दक्षिण’ की लड़ाई बताया जा रहा है, क्योंकि दोनों ही दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं, जबकि रेड्डी तेलंगाना से।
नौ सितंबर को है वोटिंग
चुनाव में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख (25 अगस्त) के बाद सुदर्शन रेड्डी और सी पी राधाकृष्णन अब मैदान में हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा महासचिव पी सी मोदी ने एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए मतदान मंगलवार, नौ सितंबर, 2025 को कमरा संख्या एफ-101, वसुधा, संसद भवन, नई दिल्ली में होगा। आगामी नौ सितंबर को मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा।
ऐसे होता है मतदान
राज्यसभा सचिवालय के बयान में कहा गया है कि भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी निर्वाचक मंडल में शामिल होने के पात्र हैं और इसलिए वे चुनाव में भाग लेने के हकदार हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि संसद भवन में मतदान की व्यवस्था 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी द्वारा की जा रही है। मतदान के संपन्न होने के बाद उसी दिन शाम छह बजे मतगणना आरंभ होगी और रात तक नतीजे घोषित होने की संभावना है।
कौन डालता है वोट
राज्यसभा महासचिव के एक बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया 7 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो चुकी है। इस चुनाव के निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 782) शामिल हैं। राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन का हाल ही में निधन हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved