
जबलपुर। थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि अप्पी उर्फ अजीत सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी भरतीपुर थाना ओमती का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला दण्डाधिकारी ने दिनॉक 19-1-21 को अप्पी उर्फ अजीत सोनकर को जिला जबलपुर एवं सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि ओमती का जिला बदर का आरोपी अप्पी उर्फ अजीत सोनकर चंदन वन के पास घूम रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां आरोपी अप्पी उर्फ अजीत सोनकर पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने जेब में चाकू रखे मिला, आरोपी से चाकू जप्त करते हुये जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट एवं 14 म.प्र.रा.सु. अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved