img-fluid

जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते शातिर बदमाश गिरफ्तार

July 29, 2022

जबलपुर। थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि अप्पी उर्फ अजीत सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी भरतीपुर थाना ओमती का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला दण्डाधिकारी ने दिनॉक 19-1-21 को अप्पी उर्फ अजीत सोनकर को जिला जबलपुर एवं सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि ओमती का जिला बदर का आरोपी अप्पी उर्फ अजीत सोनकर चंदन वन के पास घूम रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां आरोपी अप्पी उर्फ अजीत सोनकर पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने जेब में चाकू रखे मिला, आरोपी से चाकू जप्त करते हुये जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट एवं 14 म.प्र.रा.सु. अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।

Share:

  • सड़क किनारे खड़ी युवती को बाईक चालक ने मारी टक्कर

    Fri Jul 29 , 2022
    आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज जबलपुर। मझौली थाना अंतर्गत पुरानी बाजार के पास सड़क किनारे खड़ी एक युवती को एक बाईक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बनवारी लोधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved