
मुंबई। बीते दिनों से सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक सिर्फ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की धूम मची हुई है. दोनों आज गुरुवार यानी 9 दिसंबर को सात फेरे (Seven rounds) लेकर एक-दूसरे के होने वाले हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी में उनके कुछ करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए हैं. इस प्राइवेट इवेंट के रूप में होने वाली शादी (Wedding) के बाद, खबर है कि सेलेब कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन (grand reception in Mumbai) देने वाले हैं. इसके बाद उन्होंने अपने हनीमून (Vicky-Katrina’s Honeymoon) की जगह भी तय कर ली है.
होटल ताज में होगा रिसेप्शन
जानकारी के मुताबिक यह जोड़ा मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल (Mumbai’s Taj Lands End Hotel) में अपने दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी करेगा. सूत्रों के अनुसार बुधवार को होने वाले ‘हल्दी’ समारोह के बाद, गुरुवार को विक्की सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर अपनी बारात लेकर कैटरीना से शादी रचाने पहुंचेंगे.
दोनों के पास हैं बड़े प्रोजेक्ट
सेलिब्रिटी जोड़ी तुरंत मालदीव के लिए उड़ान नहीं भरेगी क्योंकि कैटरीना के पास दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. कैट सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ और विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में काम कर रही है. जहां तक विक्की की बात है तो उनके पास ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘मिस्टर लेले’ हैं.
शादी में आएंगे 120 मेहमान
शादी, जिसमें 120 मेहमान शामिल होंगे, उसमें इटली के एक शेफ द्वारा क्यूरेट किया गया पांच-स्तरीय टिफनी केक होगा. मेन्यू में मेहमानों को कॉन्टिनेंटल, पारंपरिक राजस्थानी, पंजाबी और राजवाड़ी खाना परोसा जाएगा. शादी की रस्म 9 दिसंबर से शुरू होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved