img-fluid

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: 800 साल पुराने किले में लेंगे 7 फेरे, देखें PHOTOS

November 09, 2021

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding) की चर्चा इन दिनों जोरों से चल रही है। चर्चा है कि विक्की और कटरीना राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल (Six Senses Fort Barwara Hotel) में सात फेरे लेंगे. चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) में स्थित यह किला 14 शताब्दी में बना और 800 साल पुराना है। किले को हाल ही में आलीशान होटल में कन्वर्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक रॉयल वेडिंग के लिए कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इस होटल का चयन किया है। 7 से 12 दिसंबर तक वेडिंग फंक्शन चलेगा। सिक्स सेंस फोर्ट में 48 गेस्ट सुइट हैं। आइये जानते हैं और क्या खूबियां हैं इस किले में बने होटल की।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है चौथ का बरवाड़ा। यहां पहाड़ी पर स्थित है सिक्स सेंस होटल।यह होटल एक किले में बना हुआ है।यह किला पहले बरवाड़ा के सरपंच रहे भगवती सिंह के पास में था।


उन्होंने इस किले को ओसमॉस कंपनी को बेच दिया गया।ओसमॉस कंपनी ने इस किले को शानदार भव्य होटल की सूरत में तब्दील किया है. उसके पश्चात सिक्स सेंस ग्रुप को यह होटल लीज पर दे दिया गया है।

यह किला करीब 800 साल पुराना बताया जाता है।गत 15 अक्टूबर को ही इस होटल का शुभारंभ किया गया है. इसके शुभारंभ के अवसर पर पहली सेलिब्रिटी के रूप में फिल्म स्टार मलाइका अरोड़ा यहां पहुंची थी।

उसके पश्चात अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इसी भव्य होटल में आगामी दिनों में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि होटल प्रबंधन की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसकी चर्चायें जोरों पर है।

इस लग्जरी होटल में सौ कमरे बताए जाते हैं. होटल एक कमरे का 24 घंटे का किराया लगभग एक लाख रुपए बताया जाता है.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. पिछले दिनों उनकी सगाई की चर्चायें भी एंटरटेनमेंट जगत में छायी हुई थी।अब सबकी निगाहें राजस्थान के इस खास किले पर टिकी है कि कब दोनों की यहां शादी होगी।

Share:

  • श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, कल रही इस मौसम की सबसे ठंडी रात

    Tue Nov 9 , 2021
    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख में सर्दियां जल्दी पहुंचने के साथ, पूरे क्षेत्र में तापमान में गिरावट आ रही है। लद्दाख के द्रास क्षेत्र में जहां तापमान (Temperature) ठंड के कारण काफी कम दर्ज किया गया, वहीं श्रीनगर में भी सबसे सर्द रात दर्ज की गई। कल यानी सोमवार की रात श्रीनगर में न्यूनतम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved