मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले के संघर्ष और घर में दिए गए संस्कारों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में मेरी सफलता के बाद घर में कुछ नहीं बदला। मुझे अपने माता-पिता के व्यवहार में कभी कोई अंतर महसूस नहीं हुआ। वे मेरे साथ पहले जैसा ही व्यवहार करते हैं। मैं एक सामान्य परिवार में पला-बढ़ा हूं, अब भी मैं और मेरा भाई हमारे घर के सभी नियमों का पालन करते हैं।
अभिनेता ने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे जरूरतों और विलासिता के बीच अंतर सिखाया। मेरे जैसे ही नियम सनी (भाई) पर भी लागू होते हैं। आख़िर तक माता-पिता ने उसे अकेले कहीं भी कार ले जाने की इजाज़त नहीं दी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved