img-fluid

विक्की कौशल बोले-पहले चाय और फिर कैमरा, फैंस ने चुटकी लेते हुए पूछा- भाभी को छोड़ चल दिए?

December 19, 2021

नई दिल्ली। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) संग शादी के लगभग 10 दिन बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब काम पर वापस लौट चुके(back to work) हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी सेल्फी शेयर (The actor shared his selfie) कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया कि कुछ दिनों की छुट्टियों के बाद अब वो फाइनली शूट पर वापस लौट गए (finally back to shoot) हैं। हालांकि इस दौरान फैंस उनसे कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर सवाल करते हुए नजर आए। वहीं कुछ लोग उन्हें शादी की बधाई देने लगे।


विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर(Photos share) करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पहले चाय और फिर कैमरा’। विक्की ने चाय आइकन और क्लैपबोर्ड इमोजी शेयर कर फैंस को खबर दे कि वो शूट पर जा रहे हैं। तस्वीरे से साफ है कि विक्की कार में सफर करते हुए खिड़की के बाहर देख रहे हैं। अपने विंटर लुक को उन्होंने कैफ और सन ग्लासेस के साथ कंप्लीट किया।
विक्की की इस फोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल हो गई। लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि अभी तो शादी हुई है कहां चल दिए। तो वहीं कुछ ने कटरीना के लिए ‘भाभीजी’ कहना शुरू कर दिया। एक्टर के पोस्ट कॉमेंट ने एक फैंस कैटरीना के बारे में पूछते हुए लिखा है कि कटरीना कहां है, तो वहीं एक दूसरे ने लिखा है कैट भाभी को छोड़कर काम पर निकल लिए। लोग विक्की से हलवे को लेकर भी सवाल पूछने लगे कि भाभीजी के हाथ का हलवा कैसा लगा?
हाल ही में कटरीना ने अपने हनीमून की तस्वीर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर शेयर इस फोटो में कटरीना के मेंहदी वाले हाथ दिखाई दे रहे हैं। पीछे समंदर की लहरें देखी जा सकती हैं। खबर है कि कटरीना भी जल्द ही काम पर लौटने वाली हैं। उन्हें समान खान संग टाइगर 3 की शूटिंग अभी करनी है।

Share:

  • अगले साल आएगी कोरोना की तीसरी लहर, एक्‍सपर्ट्स बोले- कमजोर होगी लेकिन आएगी जरूर

    Sun Dec 19 , 2021
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय COVID-19 सुपरमॉडल समिति (COVID-19 Supermodel Committee) ने कहा है कि देश में अभी हर दिन लगभग 75,00 कोरोना मामले आ रहे हैं लेकिन ये आंकड़ा ओमिक्रॉन (omicron) के चलते बहुत जल्द बढ़ सकता है. समिति के प्रमुख विद्यासागर ने कहा कि ओमिक्रॉन के चलते देश में कोरोना की तीसरी लहर (third […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved