मुंबई। काजोल और ट्विंकल खन्ना (Kajol – Twinkle Khanna) के चैट शो टूम मच के अपकमिंग एपिसोड की क्लिप वायरल है। इस बार विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कृति सेनन उनके मेहमान बनने वाले हैं। शो के टीजर में चारों एक्टर्स की खूब मस्ती दिख रही है। विकी काजोल को तौबा-तौबा का स्टेप सिखाते हैं। यह भी कहते हैं कि उन्हें ट्विंकल और काजोल (Kajol -Twinkle Khanna) से बहुत डर लगता है। काजोल पूछती हैं कि अच्छी बातचीत या अच्छे सेक्स में क्या जरूरी है। विकी इसका मजेदार जवाब देते हैं।
ट्विंकल से डरते हैं विकी?
टीजर में दिखता है कि कृति सेनन और विकी कौशल स्टाइल में एंट्री लेते हैं और काजोल-ट्विंकल को नमस्ते करते हैं। फिर ट्विंकल को गले लगाते हैं तो वह बोलती हैं, अच्छा हमको नमस्ते और यंग गर्ल्स के हाथों में हाथ। विकी जवाब देते हैं, यंग गर्ल्स के तो पैर छू लेता हूं मैं। कृति बोलती हैं, पैर छुएगा तो मार खाएगा। इसके बाद वह काजोल को स्टेप सिखाते हैं। विकी काउच पर बैठकर बोलते हैं, मुझे बहुत डर लगता है आप दोनों से। इस पर ट्विंकल बोलती हैं, हम तो सिर्फ तुम्हें कच्चा चबा लेंगे।
ट्विंकल कृति से पूछती हैं कि उनका इस समय क्रश कौन है? कृति बोलती हैं कि वह इंडस्ट्री से नहीं है तो यह अच्छी बात है। ट्विंकल बोलती हैं कि उन्हें नाम पता है लेकिन वह नहीं बोलेंगी क्योंकि कृति छिपा रही हैं। चैट शो के एक सेग्मेंट में काजोल बोलती हैं, अच्छा सेक्स अच्छी बातचीत से जरूरी है। इस पर विकी इस स्टेटमेंट का साइड लेते हैं। बोलते हैं, बातें तो होती रहेंगी।
हाल ही में पिता बने हैं विकी
विकी कौशल और कटरीना कैफ रीसेंटली पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने 7 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर यह खबर पोस्ट की थी। विकी के भाई सनी और उनके पिता साम कौशल ने भी अपनी खुशी जाहिर की थी। कटरीना और विकी के बेटे का नाम अब तक पता नहीं चल सका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved