img-fluid

विक्की कौशल ने सुनाई संघर्षों की कहानी: चॉल में बीता बचपन-1500 रुपये थी पहली सैलरी

February 06, 2025

मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों फिल्म ‘छावा’ (Chaava) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज तारीख करीब आ रही है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।

चाल में हुआ विक्की का जन्म
पिंकविला से हालिया बातचीत में विक्की ने कहा, “मैं एक चॉल में रहता था, मेरा जन्म वहीं हुआ था, इसलिए मेरे माता-पिता के लिए संघर्ष ज्यादा था। हम तो बच्चे थे उस समय। हमें इतनी भी समझ नहीं थी कि संघर्ष का मतलब क्या है।”

विक्की बोले कि उन्हें अपने संघर्ष के बारे में ज्यादा बात करना या इसका महिमामंडन करना पसंद नहीं, क्योंकि उनके मुताबिक जीवन में हर आदमी की अपनी-अपनी चुनौतियां होती हैं।



“संघर्ष तो हमेशा रहेगा”
विक्की कहते हैं, “संघर्ष तो हर आदमी करता है, लेकिन ये अलग-अलग रूप में होता है। मायने ये रखता है कि आप उनसे निपटते कैसे हैं। शायद मेरी स्थिति किसी और से बेहतर थी और किसी और की स्थिति मुझसे बेहतर रही होगी। हर किसी का अपना-अपना सफर होता है। संघर्ष तो हमेशा रहेगा। किसी के पास किसी चीज की कमी हो सकती है, जबकि कोई कुछ और चीजों से वंचित रह सकता है। यह तो जीवन का हिस्सा है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)


विक्की की पहली तनख्वाह थी 1,500 रुपये
बातचीत में विक्की आगे बोले, “मेरा मानना है कि संघर्ष का भी जश्न मनाया जाना चाहिए। अगर आप संघर्षों का सामना किए बिना कुछ हासिल करते हैं तो साक्षात्कारों में आपके पास बताने के लिए कोई कहानी नहीं होती।”
आज भले ही विक्की एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये लेते हों, लेकिन उनकी पहली तनख्वाह बहुत कम थी। वह बोले, “जब मैं थिएटर कर रहा था तो मुझे पहली बार अपने नाम का सैलरी चेक 1,500 रुपये का मिला था।”

कब रिलीज हो रही विक्की की फिल्म ‘छावा’?
बात करें ‘छावा’ की तो इस फिल्म में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अक्षय खन्ना फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे।

रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपती संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई की भूमिका में नजर आएंगी।

यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं, जिनके साथ पहले विक्की ने फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में काम किया था।

Share:

  • दिल्ली चुनाव को लेकर EXIT POLL में चौंकाने वाला दावा, मुसलमानों ने कांग्रेस से ज्यादा BJP को दिया वोट!

    Thu Feb 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए मतदान (Voting) संपन्न हो चुका है। अब 8 फरवरी को काउंटिंग के बाद पता चलेगा कि चौथी बार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनेंगे या फिर ढाई दशक बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजधानी में कमल खिला सकेगी। हालांकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved