मुंबई। विक्की कौशल-तृप्ति डेमरी (Vicky Kaushal-Trupti Demri) की लीड रोल वाली फिल्म ‘बैड न्यूज’ (bad news) को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। विक्की कौशल-तृप्ति डेमरी, (Vicky Kaushal-Trupti Demri ) एमी वर्क द्वारा निभाए गए किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म की अलग-अलग कहानी, गानों पर चर्चा हुई। विक्की-तृप्ति की ‘बैड न्यूज’ फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है।‘बैड न्यूज’ 2 घंटे 22 मिनट लंबी है और फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में विक्की-तृप्ति की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आई है। फिल्म ‘बैड न्यूज’ का गाना ‘तौबा-तौबा’ खूब वायरल हुआ था। विक्की के डांस स्टेप्स के लोग दीवाने हैं। इस गाने ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया है। अब जब यह ओटीटी पर रिलीज हो गई है तो इस फिल्म का आनंद घर पर भी लिया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved