मुंबई (Mumbai) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अगली फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) और इंडियन आर्मी के शौर्य को समर्पित है। फिल्म में विक्की टाइटलर किरदार में नजर आएंगे। अब इस फिल्म से सामने आई एक अपडेट आपको हैरान कर देने वाली है। इस फिल्म में 4 मेजर वॉर्स सीक्वेंस को दर्शाया गया है, जिसे सही तरीके से फिल्माने के लिए हर मुमकिन कोशिश की गई है।
View this post on Instagram
फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है, जिन्होंने भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर इसे लिखा भी है। फिल्म को आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले रॉनी स्क्रूवाला ने निर्मित किया है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved