
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (bollywood actor vicky kaushal) की फिल्म छावा सिनेमाघरों में तूफान ला रही है. फिल्म में उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. एक्टर ने इस फिल्म में अपने जबरदस्त एक्शन से फैंस को खूब एंटरटेन किया है वहीं छावा के रोल में सभी को इमोशनल भी कर दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. अब इस फिल्म के 500 करोड़ रुपये पार करते ही अक्षय खन्ना ने भी एक बड़े क्लब में एंट्री मार ली है.
फिल्म की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिन में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने 509.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. भारत में इस फिल्म ने 434.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अभी भी फिल्म में दम है और आने वाले समय में ये फिल्म इस आंकड़े को और भी आगे लेकर जा सकती है. वीकडेज में भी भारत में ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने बीते मंगलवार को भारत में 18.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस कलेक्शन को कहीं से भी कम नहीं कहा जा सकता है. जरा सोचिए कि अगर फिल्म वीकडेज में ऐसी कमाई कर रही है तब तो वीकेंड में फिल्म अभी भी हर दिन 30 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है.
विकी कौशल ने इस फिल्म में 500 करोड़ कमाने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर दिया. ये एक्टर की 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी. वहीं इस फिल्म के साथ ही अक्षय खन्ना ने भी 500 करोड़ रुपसे से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ वे 500 करोड़ी क्लब का हिस्सा भी बन गए हैं. इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म ने ये कमाल नहीं किया था. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved