
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa District) में मंगलवार शाम एक यात्री बस नदी में गिर गई, जिसमे दो लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को सनावद के अस्पताल (Sanawad Hospital) में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सनावद और धनगांव (Sanawad and Dhangaon) के बीच हुआ। बस खंडवा से इंदौर (Khandwa to Indore) जा रही थी। इसमें 40 से 50 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही 10 एंबुलेंस मोके पर पहुँच गई। पुलिस बल और रेस्क्यू टीम (Police Force and Rescue Team) मोके पर तैनात है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved