img-fluid

‘द बंगाल फाइल्स’ के सपोर्ट में उतरे विक्टर बनर्जी, बढ़ते विरोध ने बढ़ाई चिंता; राष्ट्रपति से की ये अपील

August 23, 2025

मुंबई। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनती जा रही है। 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर (Trailer) जारी किया गया, जो 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। द बंगाल फाइल्स, विवेक अग्निहोत्री की सच सामने लाने वाली चर्चित ट्रिलॉजी की आखिरी कड़ी है, जिसमें द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स शामिल हैं। जहां इसका दमदार टीजर दर्शकों को निडर कहानी की पहली झलक दिखा चुका है, वहीं कोलकाता में हुए ट्रेलर लॉन्च ने उत्सुकता को और बढ़ा दिया। इस फिल्म ने देशभर में चर्चा छेड़ दी है और हर जगह इसकी बात हो रही है।


फिल्म को सिर्फ समर्थन ही नहीं मिल रहा, बल्कि फिल्म को लेकर विवाद भी छिड़ गया है। फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने भी द बंगाल फाइल्स को लेकर अपना समर्थन किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से अपील की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग शांतिपूर्ण तरीके से होने दी जाए।

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स की स्क्रीनिंग 5 सितंबर 2025 को होने वाली है। जिसके जरिए मेकर्स ने बंगाल और भारत के इतिहास के एक काले और दर्दनाक अध्याय को सामने लाने की कोशिश है। लेकिन कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रोक दिया गया।

इस पर चिंता जताते हुए बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने कहा, ‘हमें लगता है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली इस फिल्म की स्क्रीनिंग को भी जानबूझकर रोका या दबाया जा सकता है। ऐसे कदम न सिर्फ कला की आज़ादी छीनते हैं बल्कि लोगों को सच जानने और अपनी सोच रखने के अधिकार से भी दूर करते हैं। इसलिए हम भारत की माननीय राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि फिल्म की स्क्रीनिंग बिना किसी डर या रुकावट के शांतिपूर्वक हो और कलाकारों व दर्शकों के अधिकार सुरक्षित रहें।’

Share:

  • कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, ईडी की रेड में 12 करोड़ कैश; करोड़ों की ज्वैलरी जब्त

    Sat Aug 23 , 2025
    नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) विधायक केसी वीरेंद्र (KC Virendra) को ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये नोट के बंडल मिले हैं। रेड में एक करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) और करोड़ों रुपये की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved