img-fluid

Video: ऐसे कपड़ों में मंदिर पहुंची अंकिता लोखंडे, ट्रोलर्स के निशाने पर आई, कहा- ‘शर्म आनी…’

May 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) ने आज टीवी से लेकर बॉलीवुड(Bollywood) तक अपनी एक अलग पहचान(Identification) बनाई है। अंकिता बिग बॉस (Ankita Bigg Boss)के घर से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अंकिता शो से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव नजर आ रही हैं। ऐसे में कई बार वो सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। बीते दिनों अंकिता अपने एक डांस वीडियो को लेकर ट्रोल हुई थीं, वहीं, अब अपने कपड़ों की वजह से। अंकिता, जिन कपड़ों में मंदिर गईं उसे देखकर फैंस काफी भड़क गए।


शॉर्ट्स पहन मंदिर पहुंची अंकिता तो भड़के यूजर्स

पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अंकिता हाथ में पट्टी बांधे हुए अपनी कार की तरफ आती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने टीशर्ट और शॉर्ट्स हुए थे। वहीं, उनके हाथ में फ्रैक्चर देखकर पैप्स बार-बार उनसे पूछते हैं कि हाथ में क्या हुआ। पैप्स को देखकर अंकिता जल्दी से अपनी कार में बैठ जाती हैं और खुद को कैमरे से छुपाने की पूरी कोशिश करती हैं। वो हंसते हुए कहती हैं कि यार मंदिर आई थी। एक पैप ने पूछा कि ‘हाथ में क्या हुआ?’ तो अंकिता ने कहा, ‘फ्रैक्चर हो गया है, चोट लग गई थी।’ ये कहते हुए वो वहां से निकल जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शॉर्ट्स की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अंकिता

अंकिता लोखंडे का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने अंकिता के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल किया। यूजर्स को अंकिता का शॉर्ट्स पहनकर मंदिर जाना पसंद नहीं आया। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘हाथ में फ्रैक्चर…विक्की से लड़ाई की होगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए आपको कि मंदिर में शॉर्ट्स पहनकर आई हैं।’ एक ने कहा, ‘मंदिर आने के लिए कुछ और कपड़े नहीं मिले थे।’ एक दूसरे ने लिखा, ‘हेयर स्टाइल जम रही है।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर हैं।

Share:

  • Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का कैंसर से निधन

    Thu May 16 , 2024
    नई दिल्ली. जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन (Anita Goyal Passes Away) हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी और इलाज के दौरान गुरुवार को तड़के 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आखिरी समय में उनके पति Naresh Goyal उनके साथ में रहे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved