img-fluid

WhatsApp पर वीडियो कॉल आई, उठाते ही जाल में फंस गया बुजुर्ग… फिर 14 लाख लूट लिए

May 01, 2025

डेस्क: छत्रपति संभाजीनगर के संदेशनगर इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग के साथ एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह घटना तब शुरू हुई जब बुजुर्ग व्यक्ति 23 मार्च की सुबह बाथरूम में नहा रहे थे. तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया. उन्होंने जैसे ही कॉल उठाया, सामने एक युवती नग्न अवस्था में दिखाई दी. उस समय बुजुर्ग भी अर्धनग्न अवस्था में थे. युवती ने उस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया.

कुछ देर बाद ही बुजुर्ग को एक और कॉल आया, इस बार कॉल करने वाले का नाम हेमंत मल्होत्रा था. उसने बुजुर्ग को बताया कि उनका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसके बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले प्रमोद राठौड़ नामक व्यक्ति ने फोन कर डराया कि अगर उन्होंने समझौता नहीं किया तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा.


इन आरोपियों ने बुजुर्ग को लगातार धमकियां देकर उनसे धीरे-धीरे 14 लाख 66 हजार 773 रुपये वसूल लिए. यह सारा घटनाक्रम 23 मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक चला. पैसे देने के बाद भी आरोपियों ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया और और पैसे मांगने लगे. लगातार हो रही प्रताड़ना से परेशान होकर आखिरकार बुजुर्ग ने हिम्मत जुटाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों में मोनी पाटिल, हेमंत मल्होत्रा, प्रमोद राठौड़, अरविंद सिंह और दो अज्ञात शामिल हैं. पुलिस को शक है कि इन लोगों ने इसी तरह के और भी कई मामलों को अंजाम दिया है. मामले की जांच जारी है.

Share:

  • महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी बधाई

    Thu May 1 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (President Draupadi Murmu and Vice President Jagdeep Dhankhad) ने महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की बधाई दी (Congratulated Maharashtra and Gujarat Day) । राष्ट्रपति मुर्मू ने महाराष्ट्र दिवस का जिक्र करते हुए महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले और बाल गंगाधर तिलक से लेकर संविधान निर्माता बाबा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved