मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh) अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सितंबर में दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म (giving birth to a child) देंगी। पापा रणवीर सिंह का एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर है। वर्क फ्रंट से थोड़ा पॉज लेकर एक्ट्रेस अब इस नए फेज में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में अपने पति रणवीर सिंह और सास-ससुर के साथ डिनर डेट पर निकलीं। ब्लैक आउटफिट में दीपिका पादुकोण कमाल लग रही थीं। सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की उनके परिवार के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं।
View this post on Instagram
कमेंट सेक्शन में क्या बोले फॉलोअर्स?
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “इकलौती एक्ट्रेस जिसने अपने बेबी बंप को लेकर दिखावा नहीं किया है।” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “दीपिका प्रेग्नेंसी पीरियड में हमेशा ओवरसाइज कपड़े पहन रही है जिसकी वजह से हमें उसका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा है।” दीपिका पादुकोण को प्रोटेक्ट करते हुए लगातार उनके साथ चल रहा उनका बॉडीगार्ड भी लोगों ने नोटिस किया और एक फैन ने लिखा, “दीपिका पादुकोण का बॉडीगार्ड भी अब उनका फैमिली मेंबर बन चुका है।”
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आई थीं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एक प्रेग्नेंट लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण का रोल बहुत अटेंशन लेने वाला रहा था। प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में एक्ट्रेस ने जब काम किया तब वह सचमुच प्रेग्नेंट थीं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन शामिल है। इस फिल्म में दीपिका ‘लेडी सिंघम’ का किरदार निभाती नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved