
नई दिल्ली. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया है. साथ ही देश को भरोसा है कि भारत पाकिस्तान से इसका बदला जरूर लेगा. हर कोई अपने तरीके से पाकिस्तान को सबक सिखाने के सुझाव दे रहा है. कई बार भावनाओं में बहकर कुछ ऐसा भी कहा जा रहा है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने देश के रक्षा मंत्री को सलाह देते हुए कहा कि हम तो भारत के रक्षा मंत्री से भी कहेंगे कि हमारी शक्ति का सदुपयोग करें. हम आधिकारिक तौर पर कोई अधिकारी तो नहीं बन सकते, लेकिन हमारे पास जो चेतना है, हनुमान जी की जो कृपा है, उसका राष्ट्रहित में उपयोग किया जाए.
View this post on Instagram
‘कोई हमें ही उड़ा देगा’
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में कहां, कौन सी और क्या संभावित घटनाएं हो सकती हैं, इस पर हमारी शक्ति का उपयोग किया जाए, लेकिन यह सब गोपनीय तरीके से हो. अगर हम खुलकर बताएंगे तो कोई हमें ही उड़ा देगा. हम भारत के लिए भी अब काम शुरू कर रहे हैं, राष्ट्रहित के लिए, जिससे देश का भला हो. सिर्फ ‘मन की बात’ कर देने से देश का भला नहीं होने वाला.
लोगों ने क्या कहा
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह क्लिप कब की है.इस वायरल वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
ज्यादातर लोगों ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को ऐसे गंभीर मुद्दे पर खामोश रहने की सलाह दी है. वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर उनके पास ऐसी शक्तियां थीं तो उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह की भविष्यवाणी क्यों नहीं की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved