
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police) ने ऑनर किलिंग के एक मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑनर किलिंग का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद की है, जिसमें बलूचिस्तान में एक घर में दंपति की ऑनर किलिंग मामले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद घटना को लेकर लोगों में गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है।
नागरिक संगठन, धार्मिक विद्वानों और राजनेताओं ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने सोमवार को बताया कि इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ये लोग ऑनर किलिंग के मामले में संदिग्ध आरोपी हैं।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद ने बताया कि मामले की जांच चल ही है और घटना में शामिल जो सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। साथ ही यह भी पता चल गया है कि घटना कब घटी और किसने घटना का वीडियो जारी किया। वीडियो में दिख रहा है कि हथियारबंद लोगों का एक समूह एक दंपति की निर्मम हत्या कर रहा है। दंपति की पहचान अभी नहीं हो सकी है। वीडियो में दिख रहे लोग बराहुई भाषा में बात कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved