
नई दिल्ली । गाजियाबाद (Ghaziabad)में एक शादी समारोह(Wedding ceremony) में थूककर रोटी बनाने का मामला(The case of making roti by spitting) सामने आया है। किसी ने इस घटना का वीडियो(Video of the incident) बनाकर सोशल मीडिया वायरल(social media viral) कर दिया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वीडियो की जांच की और आरोपी के खिलाफ ऐक्शन लिया। पुलिस ने आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो को मंगलवार को सोशल मीडिया पर डाला गया था।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया वायरल वीडियो 23 फरवरी को गांव सैदपुर में विनोद कुमार की लड़की की शादी का है। वायरल वीडियो में आरोपी फरमान तंदूर पर रोटी बनाता नजर आ रहा है। 12 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी फरमान आटे की लोई बेलते वक्त उस पर थूक रहा है। इसके बाद वह रोटी को तंदूर में सेंकने के लिए डाल रहा है। शादी समारोह में मौजूद कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
आरोपी फरमान की इस शर्मनाक करतूत को देखकर वीडियो बनाने वाले युवकों की हंसी भी बैकग्राउंड में साफ सुनाई दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते दिख रहे हैं। कमेंट में लोगों का कहना है कि इस पर सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए ताकि कोई ऐसी हिमाकत ना कर सके।
यह वीडियो गांव सैदपुर का बताया जा रहा है। आरोपी फरमान पुत्र इस्लाम निवासी सैदपुर का ही रहने है। पुलिस ने वायरल वीडियो की सघन छानबीन की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। दो महीने पहले मोदीनगर की तेल मिल गेट कॉलोनी में नाज होटल पर थूककर रोटी बनाई जा रही थी। गांव दौसां बंजारपुर में भी इस तरह का वीडियो वयरल हुआ था। दोनों मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved