img-fluid

“पैरों से गूंथ रहे सोयाबीन का आटा, नहीं पहने ग्लब्‍स” गंदगी से भरे सोया चाप बनाने का वीडियो वायरल

January 15, 2025

नई दिल्‍ली । सोया चाप (Soya Chaap) शाकाहारी लोगों (Vegetarian people) के लिए पनीर और मशरूम (Cheese and mushrooms) के बाद एक बेहतरीन प्रोटीन स्रोत माना जाता है, आजकल हर किसी की पसंदीदा स्नैक बन चुकी है। सड़कों के किनारे लगे ठेलों से लेकर महंगे रेस्तरां (Restaurant) तक, हर जगह सोया चाप का आनंद लिया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सोया चाप कैसे तैयार की जाती है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोया चाप की फैक्ट्री (soya chaap factory) की स्थिति देख लोग हैरान और परेशान हो रहे हैं।


foodiee_sahab नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सोया चाप एक बेहद गंदी और अस्वच्छ फैक्ट्री में बनाई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में चारों ओर गंदगी और धूल का माहौल है। सोया चाप बनाने वाले मजदूर न तो ग्लव्स पहन रहे हैं, न ही साफ-सफाई का कोई ध्यान रखा जा रहा है। एक मजदूर को मुरझे हुए पैरों से सोया बीन के आटे को गूंथते हुए भी देखा गया।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
इस वीडियो को अब तक करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इस फैक्ट्री में बने सोया चाप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं, कुछ लोगों ने देश की छोटी फैक्ट्रियों की खराब स्थिति पर भी सवाल उठाए हैं।

Share:

  • Rohit Sharma: रोहित शर्मा के बाद ये दिग्‍गज भी करेगा रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस, लेकिन मैच खेलने...

    Wed Jan 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई की टीम (mumbai team)के साथ प्रैक्टिस(Practice) करते नजर आए। अब आज यानी बुधवार 15 जनवरी से दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल(Opener Yashasvi Jaiswal) भी मुंबई की टीम के साथ अभ्यास सत्र में नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved