सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi District) की दो प्रेग्नेंट महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेग्नेंट यूट्यूबर लीला साहू (Pregnant youtuber Leela Sahu) कहती है- ओ सांसद जी, जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया।
दरअसल पूरा मामला कच्ची सड़क को पक्की बनाने से जुड़ा हुआ है, जिसकी शिकायत भरी वीडियो बनाकर लीला साहू ने शेयर की है। अब इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है।
A video of Leela Sahu from Sidhi, Madhya Pradesh is going viral in which two pregnant women can be seen accusing the government and the MP of making false claims of building a road. pic.twitter.com/k50MAcjFMu
— Shruti Dhore (@ShrutiDhore) July 6, 2025
खराब सड़क को लेकर यूट्यूबर लीला साहू ने सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा से वादाखिलाफी का आरोप लगाया। वीडियो में लीला साहू ने कहा- ओ सांसद जी, जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया? पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती। नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती। उनसे मिलती तो अर्जी देती। हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं। 9वां महीना चल रहा है हमारा। इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाइए। हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे।
खराब सड़क को लेकर लीला साहू इससे पहले भी कई बार आवाज उठा चुकी हैं, लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। बरसात के मौसम में कच्ची सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है। लोगों और वाहनों के फंसने की आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। लीला साहू ने वीडियो में अपनी और एक अन्य महिला के प्रेग्नेंट होने की बात कही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव में लीला साहू समेत आधा दर्जन महिलाएं प्रेग्नेंट हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved