img-fluid

इंडियाज बेस्ट डांसर के कंटेस्टेंट के साथ बदतमीजी, मारपीट और धक्का मुक्की का वीडियो आया सामने

April 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) के पूर्व प्रतिभागी वरुण डागर (Varun Dagar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वरुण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि जब वह दिल्ली के कनॉट प्लेस पर डांस परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी पुलिसकर्मियों और पार्किंग कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में वरुण के साथ धक्का मुक्की और खींचातानी साफ तौर पर देखी जा सकती है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है।

कॉलर पकड़ कर खींचा और गालियां दीं…
वरुण डागर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ वरुण ने कैप्शन में लिखा, ‘जब पुलिस मुझे हटाने आई तो उनके साथ बी ब्लॉक (कनॉट प्लेस) के पार्किंग वाले भी आए और और फिर पुलिस से लोग सवाल करने लगे उसी दौरान हाथापाई हुई। इसी बीच में अपना सामान पैक कर रहा था तो बी ब्लाक का पार्किंग वाला आया और उसने मेरा कॉलर पकड़ कर खींचा और गालियां देने लगा। उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी छोड़ा, 2 पार्किंग वाले जिसने लास्ट में धक्का दिया और दूसरा वो.. जो मुझे खींच कर ले जा रहा था।’


पुलिस वाले ने घूंसे मारे…
अपने पोस्ट में वरुण ने आगे लिखा, ‘फिर 1 पुलिस वाले ने मुझे नोचा उसके बाद उसने मेरे बाल पकड़ कर कोहनी और घूंसे मारे और पुलिस की गाड़ी तक ऐसे ही लेकर गया और लगातार हाथ छोड़ा, कोहनियां मारी। मैंने कहा अंकल जी- मैने क्या किया तो बोला पुलिस स्टेशन (police station) में बताएंगे तुझे अभी तो कुछ नहीं और पार्किंग वाले ने जो किया वो बहुत गलत किया , उसका कोई हक नही था हाथ लगाने का पर उसने अपना गुस्सा मुझ पे उतारा।’

अब मुझे कार्रवाई करनी है….
पोस्ट के आखिर में वरुण ने लिखा, ‘अब मुझे कार्रवाई करनी है, शायद पार्किंग वाले ने मुझे गालियां दी हाथ छोड़ा और 1 पुलिस वाले ने भी…, नाम नही जानता पर वीडियो में आपको जो दिख रहा है हाथ छोड़ता हुआ गाड़ी के पास वो ही है।’ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वरुण डागर को कुछ लोग खीचंते हुए ले कर जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और वरुण के सपोर्ट में इंटरनेट यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

पुलिस का क्या है कहना…
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि सोमवार को डागर को वहां से हटाया गया था, क्योंकि वहां भीड़ जमा हो गई थी और रास्ता अवरूद्ध हो गया था। अधिकारी ने बताया कि डागर को पहले भी दो-तीन बार कनॉट प्लेस से हटाया गया है और उसे वहां प्रस्तुति देने से पहले अनुमति लेने के लिए कहा गया था। बता दें कि वरुण डागर अक्सर कनॉट प्लेस पर डांस करते और गाना गाते नजर आते हैं और इससे पहले भी वरुण ऐसे वीडियो शेयर कर चुके हैं, जहां दिल्ली पुलिस उन्हें साथ में ले जाती दिख रही है।

Share:

  • दो दिवसीय ग्लोबल बौद्ध समिट आज से, उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे PM मोदी

    Thu Apr 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वैश्विक बौद्ध समिट (Global Buddhist Summit) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन (two day summit) का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से 20-21 अप्रैल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved