img-fluid

वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को HC से मिली जमानत, 26 दिसंबर को CBI ने किया था गिरफ्तार

January 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बंबई हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन फ्रॉड मामले (ICICI-Videocon loan fraud case) में वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत (Videocon Group Chairman Venugopal Dhoot) को अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें सीबीआई ने 26 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इससे पहले वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक ऋण मामले में वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत की ओर से दायर रिट याचिका पर बॉम्बे उच्च न्यायालय ने आदेश 13 जनवरी को सुरक्षित रखा था। उन्होंने सीबीआई की ओर से उन्हें गिरफ्तार करने का विरोध करते हुए याचिका दायर की थी।


वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत के वकील ने शुक्रवार (13 जनवरी) को बंबई उच्च न्यायालय के समक्ष तर्क दिया था कि आईसीआईसीआई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में उद्योगपति की गिरफ्तारी अनुचित है क्योंकि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं।

दूसरी ओर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दावा किया था कि धूत जांच से बचने की कोशिश कर रहे थे। सीबीआई की ओर से धूत को 26 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। धूत ने अपने खिलाफ एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया है और अंतरिम जमानत भी मांगी थी।

Share:

  • 12वीं के छात्रों ने किया टीचर पर हमला, एक ने पीछे से पकड़ा, दो ने किए चाकू से ताबड़तोड़ वार

    Fri Jan 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) के इंद्रपुरी इलाके (Indrapuri locality) में लगातार टोकने से नाराज (angry) 12वीं के तीन छात्रों (three students of class 12) ने शिक्षक (teacher) के पेट, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में आधा दर्जन से अधिक वार कर दिए। आसपास मौजूद शिक्षकों ने एक छात्र को दबोच लिया, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved