img-fluid

340 बॉडी वार्न कैमरों से हो रही कार्रवाई की वीडियोग्राफी

April 29, 2023

इन्दौर पुलिस की यातायात टीम लगातार हो रही है हाईटेक

इन्दौर। शहर (Indore) के बिगड़े यातायात को सुधारने की कवायद पुलिस (POlice) और उसका यातायात महकमा तो करता ही है, वहीं नगर निगम ने भी अपने बजट में  ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए करोड़ों रुपये की राशि का प्रावधान किया है। अभी चालानी कार्रवाई के दौरान कई तरह के विवाद भी होते हैं। इसके मद्देनजर जवानों को बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं। लगभग 340 कैमरे अभी तक बांटे जा चुके हैं, ताकि चालानी कार्रवाई की पूरी रिकार्डिंग हो सके और ऊपरी वसूली के भी आरोप ना लगे।


पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन मनीषकुमार अग्रवाल (Deputy Commissioner of Police Traffic Management Manishkumar Agrawal) ने जानकारी में बताया कि जिस तरह विदेशों में पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारियों  द्वारा हाईटेक उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं, उसी तर्ज पर इन्दौर में भी यातायात विभाग से जुड़े अधिकारियों को बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं, वहीं इन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे पीओएस, आरएलवीडी या अन्य माध्यम से जब भी चालानी कार्रवाई करेंगे या नकद राशि लेंगे तो बॉडी वार्न कैमरे में सम्पूर्ण कार्रवाई की रिकार्डिंग अनिवार्य रूप से करें। दरअसल यह कैमरे लेफ्ट हैंड में सीने की तरफ लगाए जाते हैं और इसके चलते चालानी कार्रवाई की वीडियोग्राफी तो होती है, वहीं स्थान, वाहन चालक, मोटरव्हीकल एक्ट की धारा के साथ किए गए जुर्माने की राशि को भी रिकार्ड किया जाता है। अग्रवाल के मुताबिक रोजाना की जा रही इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग भी संबंधित झोन के सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा की जा रही है। दरअसल अभी कई बार चौराहों या अन्य सडक़ों पर यातायात के जवानों द्वारा चालानी कार्रवाई की जाती है तो उस दौरान दुव्र्यवहार करने से लेकर नेताओं से बात कराने या रसूखदार होने का रौब भी दिखाया जाता है।

Share:

  • नई परियोजनाओं पर खर्च होंगे रिकॉर्ड 29 लाख करोड़, सेवा क्षेत्र में पहले से दोगुना बढ़त

    Sat Apr 29 , 2023
    नई दिल्ली। देश में वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 29 लाख करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की घोषणाएं हुई हैं। 2021-22 में 22 लाख करोड़ की घोषणाएं हुईं थीं। सबसे ज्यादा 12.4 लाख करोड़ की विनिर्माण क्षेत्र में घोषणाएं हुईं हैं। Bank of Baroda की रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 में विनिर्माण क्षेत्र में 10.6 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved