img-fluid

मरकज तैयबा के वीडियो हो रहे वायरल, लश्कर और 313 ब्रिगेड का जिहादी प्रोपेगेंडा एक्टिव, जानें

May 11, 2025

नई दिल्‍ली । ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) में भारतीय सेना(Indian Army) ने 7 मई को पाकिस्तान(Pakistan) के मुरीदके में स्थित मरकज तैयबा मस्जिद(Markaz Taiba Mosque) को काफी नुकसान पहुंचाया था। हमले में कई आतंकी मारे भी गए। यह मस्जिद आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाला केंद्र था। अब इस मस्जिद के नए वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो को पाकिस्तान के आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और 313 ब्रिगेड ने अपना खुला समर्थन दिया है।


स्काई न्यूज के मुताबिक, टिकटॉक, यूट्यूब और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए वीडियो में लश्कर, 313 ब्रिगेड और मुजाहिद फोर्स जैसे शब्दों का बार-बार उल्लेख किया गया है। इन वीडियो में कई युवकों को हथियारों के साथ सड़कों पर चलते देखा जा सकता है, जबकि एक वीडियो में बच्चों को मस्जिद के अंदर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है – “हम छोटे सैनिक हैं और काफिरों से लड़ते हैं।” वीडियो में इस्तेमाल किया गया 313 हैशटैग सीधे तौर पर जिहाद और आतंकी मानसिकता से जुड़ा हुआ है।

कौन है ‘313 ब्रिगेड’

विशेषज्ञों के अनुसार, ‘313 ब्रिगेड’ अल-कायदा की पाकिस्तान में सक्रिय इकाई है, जो कई आतंकी संगठनों का साझा मंच है। इसमें तालिबान, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-झंगवी, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूह शामिल हैं। टेररिज्म रिसर्च एंड एनालिसिस कंसोर्टियम की वरिष्ठ विश्लेषक मुस्कान सांगवान के मुताबिक, “’313’ संख्या पैगंबर मोहम्मद के उन अनुयायियों की याद दिलाती है जिन्होंने बद्र की लड़ाई में हिस्सा लिया था। यही संख्या इन आतंकियों के लिए ‘प्रेरणा’ बन गई है।”

पहलगाम हमला और भारत का ऐक्शन

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत और दर्जनों घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ ने ली थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया। चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष देखने को मिला। अब अमेरिकी की मध्यस्थता के बाद भारत और पाक में सीजफायर हो चुका है।

सोशल मीडिया पर जिहादी प्रोपेगेंडा

रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया पर इन आतंकियों की मौजूदगी बेहद सक्रिय है। कई यूजर्स ने अपने TikTok यूज़रनेम में ‘313’ जोड़ा हुआ है और हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। एक वीडियो में यहां तक लिखा गया – “अपने हथियार उठाओ और जंग पर निकलो।”

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और भारत का रुख

पंजाब प्रांत की सरकार (जहां मुरीदके स्थित है) ने भारतीय एयरस्ट्राइक की निंदा की है और आपातकाल घोषित किया है। वहीं पाकिस्तान ने हमेशा की तरह आतंकी कैंपों की मौजूदगी से इनकार किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर खुलेआम हो रही आतंकी गतिविधियों की यह तस्वीर पाकिस्तान की सच्चाई को उजागर करती है — जहां प्रतिबंधित संगठन न सिर्फ खुलेआम काम कर रहे हैं, बल्कि तकनीक और प्रचार का इस्तेमाल करके अपने मकसद को बढ़ावा भी दे रहे हैं।

Share:

  • भारत से सीजफायर के ऐलान के बाद पाक ने चीन से की बात, कहा- आने वाले दिनों में...

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India )और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच शनिवार को सीजफायर(ceasefire) का ऐलान किया गया। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान(Pakistan) ने नापाक साजिश(evil plot) करते हुए फिर से ड्रोन हमले(Drone strikes) कर दिए। इन हमलों को भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इस बीच, पाकिस्तान को चीन ने एक बार फिर से सपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved